The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

भूविस्थापितों की मांगों पर बनेगी ग्रामवार कमेटी, 10 अक्टूबर को होगा चारों एरिया के प्रभावितों और ग्राम प्रमुखों के साथ बैठक

Spread the love

“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के नेतृत्व में भूविस्थापित अपनी मांगों को लेकर दीपका परियोजना के मलगांव ओबी फेस पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर डटे हुए हैं आंदोलन के छठवें दिन कटघोरा एसडीएम व दर्री सीएसपी उनके बीच पहुंचे उनकी समस्याओं को सुना 10 अक्टूबर को एसईसीएल के चारों एरिया के प्रभावितों और ग्राम प्रमुखों के साथ बैठक का आश्वासन दिया गया है ।

भूविस्थापित परियोजना एरिया स्तर पर पुनर्वास समिति ग्राम समिति का गठन छोटे बड़े सभी खातेदारों को रोजगार सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर विगत 3 अक्टूबर से दीपका खदान के मलगांव ओबी फेस में प्रदर्शन कर रहे हैं आंदोलन के पांचवे दिवस हैवी ब्लास्टिंग से नाराज महिलाओं ने एसईसीएल प्रबंधन के काम को प्रभावित कर दिया था जिसके बाद आंदोलन के छठवें दिन कटघोरा एसडीएम नंदजी पांडे व दर्री सीएसपी लितेश सिंह आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे ।

उन्होंने प्रभावितों की समस्या सुनी समस्या सुनने के बाद उन्होंने समस्या निराकरण को लेकर 10 अक्टूबर को गेवरा हाल में बैठक लेने आश्वस्त किया है पुनर्वास रोजगार मुआवजा सहित अन्य मांगों पर ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन के अफसरों से चर्चा की और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि ग्रामीणों और आला अफसरों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें ग्रामीण अपनी समस्याएं भेज सकते हैं जिस पर संज्ञान लिया जाएगा ।

चर्चा हुआ आंदोलन रहेगा जारी

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने कहा कि अफसरों से चर्चा के बाद आंदोलन को समाप्त नहीं किया गया है चर्चा के साथ आंदोलन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि गेवरा एरिया के नराईबोध व कुसमुंडा एरिया में भी आंदोलन का विस्तार किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *