The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

MISCChhattisgarh

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथिय में राजमोहनी भवन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संकल्प शिविर हुआ संपन्न

Spread the love

रायपुर । अपने संबोधन के दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस के सिद्धांतों के ऊपर बहुत ही भावनात्मक व्याख्यान दिया, गांधी जी के द्वारा साउथ अफ्रीका में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए एवं स्वदेश वापसी के बाद राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन पर प्रकाश डाला एवं गांधी जी ने अपने गुरु गोपाल कृष्ण गोखले से मुलाकात कर भारत दर्शन के लिए देश में भ्रमण की और भारत छोड़ो आंदोलन की अगुवाई करते हुए भारत को आजाद करा कर अंग्रेजों को देश से बाहर निकाला।
संगठन और सत्ता के बीच तालमेल पर भी अमरजीत भगत ने कहा कि कल तक हम सब मिलकर के एक साथ लड़ाई लड़े, आज क्या हो गया, क्यों दूरियां बन गई। आपका अधिकार है अपनी बात को दमदारी से रखें आपकी बात सुनी जाएगी। मंत्री जी ने कहा कि जिस प्रकार से अंग्रेजों ने फूट डालो और शासन करो की नीति अपनाया आज उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के लोग हमारे बीच गुटबाजी फैलाने का काम कर रहे हैं हमको इस गुटबाजी से बचना कि जिस प्रकार ईस्ट इंडिया कंपनी ने सिर्फ व्यापार करने के उद्देश्य भारत में आया और आने के बाद यहां फूट डालो और राज करो की नीति अपना कर 250 साल तक राज किया उसी फार्मूले में कांग्रेस की राष्ट्रीय रणनीति को समाप्त कर निजी करण को बढ़ावा देते हुए अर्थव्यवस्था पर कब्जा कर रोजगार के अवसर को भारतीय जनता पार्टी समाप्त कर रही है और पूंजीवादी व्यवस्था की ताकतों को और बढ़ावा दे रही है, जिससे महंगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है। हम सबको इस देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी जाति धर्म के बीच आपसी सद्भावना एवं भाईचारा के भावना को मजबूत बना कर रखना है ताकि भाजपा अपने मंसूबे में सफल ना हो सके
उद्बोधन के दौरान सभी लोग कीप साइलेंट मंत्रमुग्ध होकर के मंत्री जी के बातों को सुनते रहे एवं कई लोग भावुक हो गए
इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव भी ऑनलाइन जुड़े और अपनी बात रखें चर्चा परीचर्चा के दौरान एक प्रसंग आया जिसमें मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्री टी एस सिंह देव से कहा कि सत्ता और संगठन का तालमेल के लिए कार्यकर्ताओं के द्वारा रखे गए मांग को आप विस्तार से बताएं । इस कार्यक्रम में पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ,बीस सुत्रीय किर्यानवयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह बाबरा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल जायसवाल पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता जी पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश सचिव इरफान सिद्दीकी ,बार रुम के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, पार्षद दीपक मिश्रा लालचंद यादव, अटल यादव , तिलक बहरा,सुनील मिश्रा सत्यप्रकाश शर्मा,जनक लाल गुप्ता शुभम ठाकुर,बाबूलाल दुबे,शिव प्रसाद अग्रहरी परवेज आलम, सुरेश अग्रवाल ,आदर्श बंसल,राजू गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *