शराब तस्करी करते महिला सहित 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लाखों का माल जब्त
रायपुर। मौदहापारा इलाके में शराब की बिक्री करते महिला सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मौदहापारा पुलिस को सूचना मिली थी, कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत रजबंधा मैदान तालाब पार पास स्थित एक मकान में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रहीं है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश ठाकुर द्वारा थाना प्रभारी मौदहापारा लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल को आरोपियों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा अपने पाईंटर को उक्त मकान में भेजकर टेस्ट पर्चेस कराया गया। जिस पर मकान में कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से शराब बिक्री करते पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा मकान में रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान मकान में 1 महिला एवं 2 पुरूष उपस्थित थे जिन्होंने अपना नाम सुल्ताना बेगम,पिता फिरोज खा 48 वर्ष,अल्ताफ खान पिता फिरोज खान 24 वर्ष,जियाऊद्दीन खान पिता रियाजुद्दीन खान 37 वर्ष। तालाशी लेने पर मकान में अलग – अलग बोरियों में शराब रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 16 पेटी गोवा ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब एवं 39 पौवा देशी मसाला शराब कीमती लगभग 1 लाख रूपये जप्त किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 144/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

