The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

जिला धमतरी के ग्राम भोथली (बलियारा) में आयोजित “त्रि दिवसीय रामधुनी सम्मेलन महोत्सव 2021” का हुआ शुभारंभ

Spread the love

धमतरी।जिला धमतरी के ग्राम भोथली, (बलियारा) में आयोजित “त्रि दिवसीय रामधुनी सम्मेलन महोत्सव 2021” का 2 अक्टूबर, शनिवार को दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर, शनिवार से 5 अक्टूबर, मंगलवार तक चलेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चुन्नीलाल साहू संसद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश रोहरा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा धमतरी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रीतेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा, पूर्णिमा बनपेला सभापति महिला एवं बाल विकास जनपद सदस्य, उमेश साहू संसद प्रतिनिधि, कीर्तन मीनपाल महामंत्री भाजपा आमदी मंडल एवं सीमंत साहू इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रेक्टर रत्नाबन्धा उपस्थित थे। श्रीराम धुनी महायज्ञ समिति नयापारा के अध्यक्ष नरेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष रामरतन निर्मलकर, सचिव पवन यादव जी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, सहसचिव छबिल राम, संरक्षक घनश्याम साहू सरपंच ग्राम पंचायत भोथली, हेमंत चंद्रकार भोथली मंडल अध्यक्ष, आनंद स्वरूप प्रभारी भोथली मंडल मन की बात कार्यक्रम, मिश्री पटेल भोथली मंडल महामंत्री , बलाराम साहू, दयाराम साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रीतेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़ ने बताया कि विगत 25 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, यह 25 वाँ वर्ष रजत वर्ष के रूप में भव्य आयोजन के साथ मनाया जा रहा है। ग्राम भोथली की पावन धरा पर त्रि दिवसीय संगीतमय रामधुनी सम्मेलन से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की महिमा का गुणगान सुनने का स्वर्ण अवसर समस्त ग्रामवासियों को प्राप्त होगा। प्रभु श्री राम पावन भूमि भारत के प्राण है और प्रत्येक भक्तों के हृदय में विराजमान है।उन्होंने आगे बोला कि रामधुनी के माध्यम से भगवान राम जी की अद्भुत, अद्वितीय और महिमामयी चरित्र के गुणगान की गूंज सम्पूर्ण ग्राम को पवित्र और निर्मल करेगी। रामधुनी के माध्यम से ग्राम के बच्चें भी रामलला की महिमा का ज्ञान प्राप्त कर पाएंगे।
”वैभव चौधरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *