The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

राहुल के समर्थन में कांग्रसियों का मार्च पूछताछ और लाठीचार्ज पर फूटा गुस्सा

Spread the love

धमतरी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का पूछताछ AICC मुख्यालय के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ हुई बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के मार्गदर्शन में धमतरी जिला के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया यहाँ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्रीय संस्थान केंद्र सरकार अधीनस्थ कार्यालय पोस्ट ऑफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किए इस दौरान कांग्रेसियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नरेंद्र मोदी डरता है सीबीआई, ईडी, को आगे करता है, लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो बंद करो जमकर नारेबाजी की गई और भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी को बीजेपी का तोता तक बता डाला. प्रदर्शनकारियों ने ईडी पर मोदी सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है. जिला अध्यक्ष शरद लोहाना के अनुसार केंद्र के मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक विद्वेष व सत्ता के ताकत का दुरुपयोग करते हुए केंद्रीय एजेंसियों जैसे प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध असवैधानिक रूप से दबाव पूर्वक कार्यवाही करते हुए डराने व दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका कड़े शब्दों में विरोध व्यक्त करते हैं। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पिछले 3 दिनों से केंद्र सरकार ने पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति के बिना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को किले के रूप में बदल दिया है नेताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर रही है सत्य की इस लड़ाई के लिए सत्याग्रह शांतिपूर्ण प्रदर्शन और एकजुटता को कुचलने के लिए केंद्र सरकार क्रूरता पूर्वक बल का प्रयोग कर रही है जिसका हम कड़ी निंदा करते हैं पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा जब कोई भाजपा सरकार की नाकामियों को उजगार करता है। तब सरकार जांच एजेंसियां के जरिए फर्जी और झूठी कार्रवाई करके दबाव बनाने लगती है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने कहा सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है विपक्ष को दबाने की कोशिश किया जा रहा है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं कितना भी प्रयास करके देख ले जीत तो सत्य की होगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, घनश्याम साहू, मदन मोहन खंडेलवाल, बलवंत राव पवार, होरी लाल साहू, अरविंद दोषी, सलीम रोकडिया, विजय गोलछा, कविता बाबर, गुंजा साहू, पार्षद गुड्डा पंडरिया, राजेश पांडे, लोकेश्वरी साहू, गणेश्वरी कॉमेडे, युवराज शर्मा, आशुतोष खरे, पवन यादव, रितेश पवार, आशीष बंगानी, प्रवीण नामदेव, अमित बाल्मीकि, हाजी नूर मेमन, संतोष साहू, संजू साहू, राजेंद्र देवांगन, ललित यादव, दिनेश्वरी बयां, अंशु सोनी, शास्त्री सोनवानी, सूरज गहरवाल, साहूकार ठाकुर, परस राम ध्रुव, नवलख राम साहू, रितु साहू, किशन साहू, टीकाराम साहूयास्मीन, जितेश्वरी पटेल, जैना, अशोक पटेल, गनपत, हरीश यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, संतराम साहू, पुराणिक मंडावी, इमरान खान, शिव कोर्राम, रितेश नागरची, राजेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *