कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से मजदूर की मौत,कंपनी प्रबंधक व ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर।धरसींवा इलाके में कंपनी में काम करने के दौरान एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया जिससे उसकी जान चली गई। मामले की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक छत्रपाल साहू पिता परदेशी साहू उम्र 24 वर्ष निवासी बनसांकरा थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार ने पुलिस सहायता केन्द्र सिलतरा में शिकायत दर्ज करायी की प्रार्थी का भांजा सूरज साहू वंदना ग्लोबल कंपनी सिलतरा में ठेकेदार अजय मिश्रा के अधीन लेबर का काम करता था।18 जुलाई को सुबह 11.30 बजे काम करने के दौरान कन्वेयर बेल्ट में फंस गया जिससे उसके हाथ एवं सीने में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि वंदना ग्लोबल कंपनी के ठेकेदार अजय मिश्रा एवं प्रबंधक के द्वारा लापरवाही पूर्वक बिना सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये काम कराने से यह घटना घटित हुआ है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने कंपनी प्रबंधक एवं ठेकेदार अजय मिश्रा के खिलाफ लापरवाही पूर्वक बिना सुरक्षा के काम कराने के जुर्म में उनके खिलाफ धारा 304 ए 287 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।