नशीली टेबलेट व स्ट्रीप के साथ एक गिरफ्तार,बाइक की डिक्की में रखकर नशीली टेबलेट व स्ट्रीप बेचने घूम रहा था
रायपुर।राजधानी रायपुर के सिविललाइंस इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से नशीली टेबलेट व स्ट्रीप एवं एक दो पहिया बाइक जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिविललाइंस थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुआ कि फारेस्ट कालोनी के पीछे रोड किनारे पंडरी रायपुर एक युवक दो पहिया वाहन में डिक्की में नशे का टेबलेट व स्ट्रीप रखकर बिक्रय करने के फिराक में घूम रहा है। घटना की सूचना पर 18 जून के तड़के 4 बजे मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद सरफराज पिता स्व.मोहम्मद मुनीर उम्र 32 वर्ष पता चौरसिया कालोनी रोड शिव मंदिर के पास तरूण बाजार संतोषी नगर टिकरापारा बताया। आरोपी के दोपहया वाहन क्रं CG 04 LC 2130 के डिक्की से नशीले टेबलेट जिसमे Nitrazepam नामक टेबलेट 40 स्ट्रीप (प्रत्येक में 10 टेबलेट कुल 400 टेबलेट) नशीला टेबलेट बरामद हुआ। बरामद स्ट्रीप NITROSUN 10 में नशीला पदार्थ NITRAZEPAM बरामद हुआ जिसका बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया । बरामद नशीला पदार्थ का पहचान कार्यवाही करते हुए पहचान पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी के कब्जे से 40 स्ट्रीप नशीला टेबलेट कुल 400 टेबलेट का वजन 280 ग्राम एवं सिर्फ नशीला टेबलेट 400 नग का कुल वजन 236 ग्राम कीमती 2496 रू0 पाया गया उक्त नशीला टेबलेट की मात्रा बरामद होने से वाहन को वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 21 (बी) NDPS Act का पाये जाने से आज दिनांक 18.06.2022 के 04:15 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को प्रदान की गई तथा मौके पर ही बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध किया गया है।