गंगा स्नान करने के दौरान महिला सहित पांच डूबे,2 बच्चों की मौत
बिहार।राजधानी पटना में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए। इस घटना में दो बच्चे नदी की तेज धारा में बह जाने से उनकी मौत हो गई। वहीं, दो महिला और एक बच्चे को बचा लिया गया है। घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज घाट की है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला अपनी एक शादीशुदा बेटी और तीन बच्चे के साथ गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे। तभी स्नान के दौरान नदी के तेज बहाव में पैर फिसलने से सभी गंगा नदी में डूबने लगे।स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह दोनों महिलाओं और एक बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चों नदी के तेज धारा में बह गए। इस दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय गोताखोर, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव नदी से बरामद किया। मरने वाले दोनों बच्चे का उम्र आठ साल और 10 साल के करीब है।

