बाबा गरीबनाथ के जल अभिषेक में 50 हजार से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचे,हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा प्रयाग नगरी
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी रानी श्यामकुमारी देवी धर्मशाला से लगा हुआ प्राचीन मंदिर बाबा गरीबनाथ में जल अभिषेक का अलौकिक दृश्य देखने को मिला। श्रद्धालुगण महादेव का जलाभिषेक करने के लिए टूट पड़े। जिधर देखो उधर लोग रंग-बिरंगे वेशभूषा में महादेव का दर्शन करने के लिए अपने साथ में नारियल, अगरबत्ती, धूप, जल, दूध, दही, शहद, फुंडहर, केसरिया, बिल्वपत्र इत्यादि पूजन सामग्री लाए हुए थे और दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सुबह 10:30 बजे विद्वान पंडितों के मंत्रोचार के साथ सहस्त्र जलधाराभिषेक का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो लगातार 12:15 बजे तक चलता रहा। त्रिवेणी संगम नदी से जल लेने के लिए लोग कतारबद्ध हो गए और देखते ही देखते बाल्टी से पानी सीधे महादेव के पास आने लगे। महादेव में जैसे ही पाइप से जल अभिषेक होता गया यह दृश्य देख कर लो अपने आप को रोक नहीं पाए और महादेव के नामों का जयघोष करने लगे इधर मंत्रोचार हो रहे थे उधर लोगों की भक्ति स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही थी। पिछले 2 सालों से कोरोना काल के कारण जलाभिषेक स्थगित हो गया था इस बार श्रद्धालुओं को यह अवसर मिला इसलिए लोग अपने भाग्य की सराहना कर रहे थे। इस पूरे कार्यक्रम में 50000 से भी अधिक श्रद्धालु ने दर्शन लाभ लिया। श्रद्धालुओं को सरलता से मंदिरों में दर्शन मिल जाए इसके लिए समिति के सदस्य लगे रहे बावजूद इसके व्यवस्था को राजिम पुलिस स्टाफ संभाले हुए थे अस्थाई चौकी लगाकर चप्पे-चप्पे पर नजर गड़ाए हुए थे।
अनुज शर्मा द्वारा प्रस्तुत गीतों पर नाचने लगे श्रद्धालु
पद्मश्री अनुज शर्मा के कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आए हुए थे एक और वह दर्शन किए तथा दूसरी ओर अनुज शर्मा के कार्यक्रमों को देखने के लिए भीड़ बरसते पानी में भी जुटी रही। उन्होंने जैसे ही गोरे गोरे गाल छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किए दर्शक नाचने लगे। इनके अलावा उनके साथ में पहुंचे सहगायक एवं गायिकाओं ने शिव भजन प्रस्तुत कर भक्ति में माहौल बना दिया।
दर्शन के लिए पहुंचे जनप्रतिनिधि
बाबा गरीब नाथ के दर्शन के लिए महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजिम विधायक अमितेश शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, पार्षद पुष्पा गोस्वामी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष राघोबा महाडिक, भाजपा के जितेंद्र सोनकर,भाजपा कोषाध्यक्ष राहुल सेन सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इनके अलावा ललित महाडिक, अमर सिंह राजपूत, राजेश सोनकर, सागर निषाद, बंटी सहीस, सुनील देवांगन, लाला साहू, राजा पारख, घनश्याम साहू, योगेंद्र सिंह राजपूत आदि सदस्यगण व्यवस्था में लगे हुए थे।
कौमी एकता का दिया संदेश
बाबा गरीबनाथ मंदिर के सामने ही मुसलमानों की बस्ती है। उन्होंने कौमी एकता का संदेश दिया और दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को कौमी एकता हुसैनी इमाम बाड़ा में जल के साथ ही गरमा गरम चाय पिलाते गए। पानी गिरने के कारण लोगों को ठंड लग रही थी लेकिन उनके द्वारा गर्म चाय पिलाने से कुछ समय के लिए ठंडकता दूर हो गई।
सांस्कृतिक भवन में हुआ विशाल भंडारा
सांस्कृतिक भवन में श्री राजीव लोचन कुलेश्वर नाथ बोल बम कांवरिया संघ के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें आज बड़ी संख्या में कांवरियों ने प्रसाद ग्रहण किया। लगातार एक महीने तक कांवरिया भाइयों को भोजन प्रसादी खिलाने का उपकार इस समिति के द्वारा किया जा रहा है। सावन के चौथे सोमवार को भोजन के साथ ही भजन कार्यक्रम हुआ जिसमें हरिशंकर एवं राजेश साहू की युगल जोड़ी ने शिवजी से संबंधित एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कुलेश्वर नाथ महादेव में लगी श्रद्धालुओं की कतार
प्रसिद्ध कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में शिवलिंग के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी लोग महादेव के दर्शन करने के लिए उत्साह से पहुंचे हुए थे सावन के अंतिम सोमवार होने के कारण लोग भक्ति भाव में डूब गए थे। देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई की महादेव का चबूतरा भी कम पड़ गया तब लोगों ने श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करते हुए सभी को महादेव का दर्शन कराने के लिए कतार में खड़ा कराए और दर्शन किए। लक्ष्मण झूला से होकर श्रद्धालु महादेव मंदिर में पहुंचे। इनके अलावा यहां के महादेव मंदिरों में भी भीड़ लगी रही।