परिचित की आवाज समझ कर हजारों रुपए दूसरे के खाते में कर दिया ट्रांसफर, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज
”संजय चौबे”
बिलासपुर । सरकंडा थाने इलाके में एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गया। उसने पड़ोसी की आवाज समझ कर कॉल करने वाले के खाते में ₹23000 भेज दिए। घटना की रिपोर्ट पर सरकंडा थाना पुलिस ने मोबाइल फोन धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ब्लॉक बी फ्लैट नंबर 205 विजया रीजेंसी अपार्टमेंट सरकंडा बिलासपुर निवासी श्रीमती रंजना त्रिपाठी 44 वर्ष पति अंबरीश त्रिपाठी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि7 अगस्त को प्रार्थी के पति के मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया कॉल करने वाले ने कहा कि उसे ₹20000 की जरूरत है जिसे वह तुरंत लौटा देगा, कॉल करने वाले की आवाज परिचित हंसराज बंसल जैसा लगा इसलिए उसके पति ने खाते में ₹20000 ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया, कुछ ही देर में फिर से कॉल आया कि उसे ₹3000 और चाहिए, इसलिए फिर से ऑनलाइन भेज दिया। बाद में दोबारा उसी नंबर पर कॉल करने पर वह नंबर बंद आया जिसके बाद अपने परिचित हंसराज बंसल को कॉल किया तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उससे ₹23000 की ठगी कर लिया है।