The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

लंबोदर महाराज को विराजमान कर किया पूजन आरती

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। शहर सहित अंचल में बड़ी संख्या में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापना का दौर सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा। चौक चौराहों पर बकायदा बांस बल्ली एवं पंडाल के द्वारा स्थल को सजाया गया है जिससे स्थल की रौनकता बढ़ गई है। इनके अलावा घरों में भी गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई है बच्चों ने छोटी-छोटी मूर्तियां 200 से लेकर 700 तक के दर में खरीद कर लाए हैं इन्हें विराजमान कर आरती उतारी गई तथा जय गणेश जय गणेश देवा… आज शाम होते ही हर गांव शहर गली मोहल्ले चौक चौराहे पर गूंजने लगे। उल्लेखनीय है कि शहर के मेला ग्राउंड में बड़ी संख्या में मूर्तिकारों द्वारा मूर्तियां बनाई गई थी जिन्हें ले जाने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ रही। अपने अपने पसंद के अनुसार भगवान गणेश को सजाते रहे। उन्हें ले जाने के लिए ट्रैक्टर, छोटा हाथी वाहन, बाइक, साइकिल तथा पैदल हाथ में पकड़ कर ले जाते रहे। कुछ लोग बाजे गाजे के साथ गणपति बप्पा की जयकारा लगाते हुए ले गए। दिनभर बप्पा की जय कारा गुंजायमान होती रही। वही आज से लगातार अनंत चतुर्दशी तक खीरे का भोग लगाया जाएगा। वहीं अन्य फलों की भी भोग प्रसादी चढ़ाते हैं जिसके कारण फल मार्केट में इनकी कीमत बढ़ गई है। शहर के बस स्टैंड, शिवाजी चौक, आमापारा, श्री राम चौक, कृषि उपज मंडी चौक, गोवर्धन चौंक, महामाया चौंक, परमानंद चौंक, थानापारा, पटेल पारा, कुम्हारपारा, सतनामी पारा, मालवीय पारा, राजीव लोचन मंदिर के पास, पंडित श्यामाचरण शुक्ला चौंक, सुभाष चौंक, वीआईपी मार्ग, गांधी चौंक समेत अनेक चौक चौराहे पर मूर्तियां देर रात तक स्थापित होते रहे। बताना जरूरी है कि कहीं पर भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम होने की जानकारी नहीं मिली थी। यह बात जरूर है की पूजन आरती के बाद बप्पा के प्रसाद लेकर लोग घर को चले आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *