ब्रेकिंग न्यूज़/ कार का कांच तोड़कर 7 लाख रुपये की उठाई गिरी, पुलिस ने जारी किया हुलिया बताने वाले को 10 हजार इनाम की घोषणा
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। आज सूरज चंद्रवंशी द्वारा लगभग 03 बजे भारतीय स्टेट बैंक कवर्धा से रकम निकालकर अपने काले रंग के बैग में रखकर पैदल पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर अपनी कार के सामने सीट में रखकर स्वंय ड्राईव करते हुए शांतिदीप राईस मिल पहुंचा। जहां बैग को कार के सीट में ही रखकर अपने अकांउटेट से मिलने से चला गया। उसके आने के बाद ज्ञात हुआ कि कार का कांच तोड़कर रकम सहित बैग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।सूचना पर पुलिस पार्टी तत्काल मौके पर पहुंचकर विवेचना प्रारंभ किया गया। अब तक की विवेचना में दो अज्ञात आरोपियों द्वारा स्टेट बैंक के अंदर से प्रार्थी को पीछा किया गया। आरोपियों द्वारा होंडा साईन बाईक से कार का पीछा करते हुए घटनास्थल तक पहुंचे, प्रार्थी के घर अंदर जाने के बाद गाड़ी का कांच तोड़कर रूपये निकालकर फरार हो गये। विवेचना के दौरान बीच पारा कवर्धा गली किनारे ईंट के ढेर के पास प्रार्थी का काले रंग का बैग प्राप्त हुआ है। जिसमें रकम नहीं था अन्य मौजूद दस्तावेज प्राप्त हुआ है। इसके बाद सीसीटीवी में कैद आरोपियों का हुलिया जारी कर आरोपियों की जानकारी देने वाले को दस हजार रुपये की इनाम पुलिस प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।