सट्टा खेलते चार गिरफ्तार,हजारों रूपये समेत सट्टा पट्टी जब्त
जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने गुरुवार को शहर में अलग अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए चार सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी सट्टा खाईवालों के पास से हजारों रुपये समेत सट्टा पट्टी की पर्चियां भी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के संजय मार्केट में दो व्यक्ति और कुम्हारपारा में दो व्यक्ति अन्य लोगों से अवैध रूप से रुपये लेकर सट्टा खिला रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोतवाली टीआई के नेतृत्व में पुलिस की चार अलग अलग टीमें तैयार की गई। इसके बाद पुलिस की इस टीम को तत्काल ही मुखबिर द्वारा बताए गए जगहों पर दबिश देने के लिये रवाना किया गया। पहले मामले में पुलिस ने कुम्हारपारा में स्थित कोसा सेंटर के पीछे से एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ करते हुए पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी में पुलिस उस व्यक्ति के पास से 3 हजार रुपये नगद और सट्टा पट्टी की पर्चियां बरामद की। वहीं दूसरे मामले में पुलिस की टीम ने संजय मार्केट के बरगद पेड़ के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को सट्टा खिलाते रंगे हाथों धर दबोचा। जिसके पास से पुलिस ने 25 सौ रुपये के साथ सट्टा पट्टी की पर्चियां बरामद की है। तीसरे मामले में पुलिस ने संजय मार्केट में स्थित अब्दुल्ला चिकन सेंटर के पास से एक सट्टा खाईवाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके पास से पुलिस ने 15 सौ रुपये नगद समेत सट्टा पट्टी की पर्चियां जब्त की है। वहीं चौथे मामले में पुलिस ने कुम्हारपारा के जमाल मील के पीछे से एक सट्टा खिलाने खाईवाल को भी गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 15 सौ रुपये नगद और सट्टा पट्टि की पर्चियां बरामद की है। पुलिस ने सभी सट्टा खाईवाल राजकुमार सिंह 45 वर्ष निवासी कुम्हारपारा, अलीम खान 40 वर्ष निवासी कालीपुर अटल आवास, सेब्रेल कश्यप 32 वर्ष निवासी नयामुण्डा और कृष्णा उर्फ बोतुक 38 वर्ष निवासी जमाल मील के पास को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।