The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

स्वच्छ शहर में नगर पालिका कवर्धा ने लगातार तीसरी बार लहराया परचम

Spread the love


”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 पुरस्कार महोत्सव अंतर्गत अतिथिगणों ने नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व उनकी टीम को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने पुरस्कार प्रदान कर इस पुरस्कार के लिए पूरे एमजीआर पालिका के सभी स्वच्छता वीर व कवर्धावासियो को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार मे नगर पालिका कवर्धा ने लगातार तीसरी बार अपना परचम लहराया है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 पुरस्कार कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई के कुशल नेतृत्व व उनके मार्गदर्शन में हमने नगर पालिका कवर्धा क्षेत्र में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये है जिसका फलस्वरूप आज यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर मिला है हमारे कवर्धावासियों ने स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका परिषद कवर्धा का गौरव बढ़ाते हुए पूरे भारत में नाम रौशन किया है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, मुख्य नगर पालिका नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, सभापति भीखम कोसले, चुनवा खान,पार्षद सुनील साहू, एल्डरमैन कौशल कौशिक, पार्षद प्रतिनिधि बलदाऊ चंद्रवंशी, पीआरओ बृजमोहन कुम्भकार, सफाई दरोगा हुलास सिंह ठाकुर, विरेन्द्र जांगडे टीम शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *