ईडी ने अवैध खनन मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गुरुवार को तलब किया
झारखंड। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में एक कथित अवैध खनन मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गुरुवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को तलब किया है। ईडी ने झारखंड और बिहार में अवैध खनन और जबरन वसूली के संबंध में सितंबर 2022 में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरोप पत्र दायर किया था। इससे पहले ईडी ने सोरेन के सहयोगी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था।