पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर पहुंचा फाइनल में ,कल होगा भारत का मुकाबला इंग्लैंड से
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में बाबर पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड पर इस जीत के बाद पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंच गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम से पाकिस्तान की टीम का फाइनल में सामना होगा।