जंगल में मिला प्रेमी जोड़े की लाश,शव के पास मिला दो डिस्पोजल, जहर की दो शीशी और कोल्ड ड्रिंक की बोतल
बालोद। जिले के महामाया थाना क्षेत्र अन्तगर्त आड़ेझर के जंगल में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर दो डिस्पोजल, जहर की दो शीशी और कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिला है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सॉफ्ट ड्रिंक में जहर मिलाकर प्रेमी जोड़े ने डिस्पोजल में साथ बैठकर जहर पीया होगा। दोनों के शव के पास बाइक भी मिली है। फिलहाल पुलिस आगे जांच में जुट गई है।
मृतक युवक की पहचान राहुल टेकाम 22 साल ग्राम भीमपुरी थाना मोहला निवासी के रूप में किया गया है तथा मृतिका संध्या किरंगे पिता (21) कलचुवा थाना मोहला की रहने वाली थी। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे लेकिन घर वालों को ये रिश्ता पसंद नहीं था। दोनों की पहचान शव के पास मिले मोबाइल से हो पाई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। जांच में यह बात सामने आई कि दोनों कुछ दिन पहले ही घर से निकले थे। बीते शनिवार को युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण साफ हो पाएगा। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।