किराया को लेकर विवाद होने पर,ऑटो चालक व्यक्ति जमकर की पिटाई,अस्पताल में चल रहा है इलाज
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर में किराया को लेकर मोलभाव करने पर बुधवार की देर रात एक ऑटो चालक ने सवारी को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गया और जमकर उसकी डंडे से पिटाई कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच -बचाव कर उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। मामले की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिसंबर को जय जवान चौक तेलीबांधा रायपुर निवासी मनोरमा बघेल 60 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थिया अपने पति के साथ अग्रसेन धाम चौक लाभाण्डी तेलीबांधा शराब भट्ठी के पास चखना का दुकान लगाती है। 30.11.2022 के रात्रि लाभाण्डी दुकान बंद कर अपने पति भरत बघेल के साथ पैदल अग्रसेन चौक के पास रात्रि करीबन 10.45 बजे पहुंचे थे कि एक आटो सवारी वाला आया तब प्रार्थिया और उसका पति घर वापस आने के लिये आटो में बैठे और किराये को लेकर कहा की हम लोग 10 रूपये प्रति सवारी तेलीबांधा के लिये देते है। इस पर ऑटो चालक भड़क गया और उन्हें गाली देने लगा। जिसके बाद प्रार्थिया ऑटो से उतर कर पुलिस को फोन करने की बात कहते हुए पान ठेला के पास जाने लगी। इतने में आटो चालक चला गया। वह दूसरी ऑटो पकड़कर अपने घर आ गई। रास्ते में उसका पति जो आटो में बैठा था दिखाई नही दिया और घर भी नही पहुंचा था, तब वह अपने बच्चो को घटना बताकर आसपास पता तलाश की। 01.12.2022 को शाम करीबन 06.30 बजे उसे पता चला कि उसका पति मेकाहारा में भर्ती है तब वह मेकाहारा हास्पिटल जाकर अपने पति से मिली। उसके पति ने उसे बताया कि आटो क्रं. सीजी 04/टी/9290 के चालक द्वारा आटो में बैठाकर प्रोफेसर कालोनी ले आया था, और उसे आटो से उतरने नही दे रहा था, जबरदस्ती रोककर रखा था कहीं जाने नही दे रहा था, प्रोफेसर कालोनी ले जाकर उसके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर डंडे से मारपीट कर चोंट पहुंचाया है। मारपीट करते आसपास के लोग देखकर बीच बचाव किये तथा 108 एम्बुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है।आटो चालक के द्वारा मारपीट करने से प्रार्थिया के पति का दोनो हाथ, पीठ, सीना एवं पैर में चोंटे आयी है उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आटो क्रं. सीजी 04/टी/9290 के चालकके खिलाफ धारा 294,323,342,506 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।