फर्नीचर दुकान में काम करने वाला नौकर आलमारी में रखे 70000 हजार रुपये चोरी करके हो गया फरार,थाने में मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी में एक फर्नीचर दुकान में काम करने वाला नौकर आलमारी में रखे 70000 हजार रुपये चोरी करके फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशन रोड नर्मदा पारा निवासी दीपक ठाकुर 39 वर्ष ने सिविललाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी का अलीगढ सेफ स्टील इंडस्ट्री फर्नीचर अंवती बाई के नाम से पंडरी चौक पर दुकान है। दुकान का संचालन वह और उसका पिता रामअवतार ठाकुर करते है। दुकान में सहयोग के लिये नंदकुमार धृतलहरे निवासी संडी थाना खरोरा रायपुर को तीन माह से अपने दुकान में काम करने के लिये रखे थे। 19.10.2022 को दुकान की बिक्री रकम 70,000 रुपये प्रार्थी आलमारी के लाकर में रखा था। आलमारी की चाबी दूसरे काउंटर में रखा हुआ था वह पहले काउंटर में बैठा हुआ था। काम करते समय वह और उसका पिता देनदारी में व्यस्त थे, जिस कारण वह आलमारी से रुपये बैंक में जमा करने के लिये पैसा नही निकाल पाया। बाद में शाम करीबन 4 बजे आलमारी में रखे पैसा को बैंक जमा करने के लिये देखा तो वहां पैसा नहीं था। आलमारी में रखे रुपये को चाबी के माध्यम से कोई खोलकर 70,000 रू को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी का नौकर नंदकुमार धृतलहरे घटना वाले दिन दोपहर करीबन 2 बजे बाहर से चाय पीकर आ रहा हूं कहकर निकला है जो वापस नहीं आया। नंदकुमार धृतलहरे के मकान मालिक जो प्रेम नगर देवार डेरा हनुमान मंदिर के पास रहता है उसने बताया कि 19.10.2022 से नंदकुमार धृतलहरे काम मे जाने के बाद से ही घर वापस नहीं आया। एवं उसका मोबाईल नंबर पर बात करने का प्रयास किया जो बंद है। प्रार्थी का संदेह है की उसका नौकर नंद कुमार धृतलहरे आलमारी को खोलकर उसके अंदर रखे 70,000 रुपये चोरी कर ले गया है। मामले में पुलिस ने धारा 381 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

