निलंबित तिहाड़ जेल अधीक्षक के साथ सत्येंद्र जैन की मुलाकात का वीडियो सामने आया है
सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल के अब-निलंबित अधीक्षक अजीत कुमार से उनके जेल सेल के अंदर मुलाकात करते हुए दिखाने वाला एक ताजा वीडियो शनिवार को सामने आया। कुमार को इस महीने की शुरुआत में जैन को “विशेष उपचार” प्रदान करने में कथित संलिप्तता के लिए उनकी भूमिका से निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले जेल की कोठारी में जैन का मालिश करवाते हुए एक और वीडियो ऑनलाइन सामने आया था।