सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा : पत्नी की हत्या में प्रेमिका और उसकी सहेली ने दिया साथ ,तीनों गिरफ्तार
आगरा। सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। पति उपेंद्र उसकी प्रेमिका मोनिका और सहेली पल्लवी जेल में बंद हैं। तीनों को हत्या का आरोपी बनाया गया है। मुकदमे में नामजद अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ विवेचना प्रचलित है। दहेज हत्या की धारा में दर्ज मुकदमे में पति को हत्या की धारा का आरोपी पाया गया।
लोहकरेरा (सिकंदरा) निवासी 25 वर्षीय प्रीति की शादी 11 दिसंबर 2021 को हुई थी। शादी के पांच माह बाद ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। 21 मई की रात उपेंद्र के पिता साहब सिंह प्रथम तल पर सो रहे थे। नीचे की कमरे में 85 वर्षीय दादी दयावती सो रही थी। दूसरे कमरे में उपेंद्र अपनी पत्नी प्रीति के साथ था। 22 मई को सुबह साहब सिंह जब नीचे आये तो मां दयावती ने उन्हें बताया कि उपेंद्र और प्रीति में झगड़ा हुआ था। उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो प्रीति लहूलुहान पड़ी थी। कमरे में उपेंद्र के साथ दो युवतियां थीं। इसकी जानकारी होने पर साहब सिंह ने घटना की सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने उपेंद्र को मौके से गिरफ्तार किया था। प्रीति के मायके वालों ने दहेज हत्या और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में उपेंद्र के माता-पिता और परिजनों को नामजद किया था।
पुलिस ने उपेंद्र से पूछताछ के बाद मोनिका और पल्लवी को पकड़ा पूछताछ में खुलासा हुआ कि उपेंद्र की प्रेमिका मोनिका उससे कई माह से पत्नी को छोड़ने दबाव बना रही थी। पल्लवी की आर्थिक स्थिति खराब होने से उसे 50 हजार रुपये का लालच देकर अपनी सहेली वारदात में शामिल की थी। घटना वाले दिन मोनिका अपने प्रेमी उपेंद्र के घर अपनी सहेली को लेकर गई थी। जिसके बाद तीनो मोनिका और पल्लवी ने प्रीति के हाथ-पैर पकड़े थे। उपेंद्र ने चाकू से प्रहार किया और तकिए से मुंह दबा कर हत्या कर दिया था। पुलिस ने जांच और साक्ष्यों के आधार पर उपेंद्र उसकी प्रेमिका मोनिका और सहेली पल्लवी के खिलाफ हत्या की धारा में चार्जशीट लगाई है। दहेज हत्या में नामजद ससुरालीजनों के खिलाफ विवेचना जारी है। साक्ष्य मिलने पर उन्हें आरोपी बनाया जाएगा।