विवाहिता से मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख की ठगी, 420 के तहत मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर /कोरिया। जिले के चिरमिरी में एक विवाहिता से मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रूपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।
कोरिया जिले के चिरमिरी निवासी रीता सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब सवा साल पहले वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसके घर रवि गुप्ता नामक शख्स का आना- जाना था। उसने रीता सिंह को छत्तीसगढ़ के मंत्रालय रायपुर में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और पैसे की व्यवस्था करने कहा। रवि गुप्ता की बातों का भरोसा कर 12 मार्च को 30 हजार रुपये बैंक के माध्यम से उसके खाते में एवं पति के एकाउंट से ऑनलाइन एवं 30 हजार रुपये नकद सहित कुल 3 लाख 50 हजार रुपये दे दिए। रुपये लेने के बाद आरोपी ने उससे एक फार्म भराया और 2 से 3 तीन बार रायपुर मंत्रालय भी ले गया। करीब एक वर्ष बीतने के बाद रवि से जब नौकरी के बारे में पूछा तो वह बहाना बनाने लगा। रूपए वापस मांगने पर नहीं लौटाया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रवि गुप्ता के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।