बड़ी खबर : लोकसभा के बाद चुनाव सुधार बिल राज्यसभा से भी पास

Spread the love

THEPOPATLALसंसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को राज्यसभा से ‘चुनाव सुधार बिल’ पास हो गया। इससे पहले बीते सोमवार को भारी हंगामे के बीच लोकसभा से ये बिल पास हो गया था। इस बिल को लेकर राज्यसभा में चर्चा भी हुई। जानकारी के मुताबिक विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा में चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 पास हो गया है। राज्यसभा में चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा हुई। यह बिल लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है। कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में चर्चा और पारित करने के लिए चुनाव सुधार विधेयक 2021 पेश किया। इस बिल में आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से जोड़ने की बात कही जा रही है। जबकि विपक्ष इसका जोरदार विरोध कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.