पंजाब में सियासी भूचाल,नए अध्यक्ष की शपथ कौन लेगा,जाने पूरी खबर
नई दिल्ली । पंजाब में जबरदस्त सियासी भूचाल आया हुआ है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए निकले लेकिन कैप्टन दिल्ली पहुंचते इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा दिल्ली पहुंच गया। वहीं, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। शीर्ष नेतृत्व ने राज्य नेतृत्व से पहले अपने स्तर पर मामले को सुलझाने को कहा है। इस बीच पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर कैप्टन समर्थक खेमा ऐक्टिव हो गया है। कैप्टन के समर्थक विधायकों ने उनसे आलाकमान पर विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करवाने का दबाव बनाने की मांग की है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया। सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पद से गुजराल इंदर चहल, पंजाब कैबिनेट की मंत्री रजिया सुल्ताना, पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री परगट सिंह, कांग्रेस के महासचिव पद से योगिंदर ढींगरा और पंजाब कांग्रेस के महासचिव (प्रभारी प्रशिक्षण) के पद से गौतम सेठ ने इस्तीफ़ा दे दिया है। इस उठा-पटक के बीच बुधवार सुबह पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इस बीच खबर है कि पंजाब में नए कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है। नवनीत बिट्टू, कुलजीत नागर इस रेस में आगे बताए जा रहे हैं। सोनिया गांधी ने राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी को साफ़ कहा है, कि नवजोत सिंह सिद्धू मामले में किसी भी प्रकार की दखल ना दें। इसी वजह से राहुल गांधी अपने केरल दौरे पर कूच कर गए है। वही प्रियंका गांधी यूपी में डटी हुई है। एक ओर नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली में आलाकमान से मिलने के आस में बैठे है।