जांच पूरी होने तक मंत्री पद छोड़ें अजय मिश्रा — प्रियंका गांधी
THEPOPATLAL कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर खीरी कांड की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जब तक केद्रीय मंत्री इस्तीफा नहीं देते मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। उन्होंने यह भी पूछा कि इस कांड की जांच किसी सीटिंग जज से क्यों नहीं कराई जा रही। प्रियंका ने कहा कि जब किसी सीटिंग जज से निष्पक्ष जांच होगी तो मंत्री को इस्तीफा देना पड़ जाएगा।