The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जाने कल रायपुर की किइन इलाकों में बंद रहेगी जलापूर्ति, देखें सूची

Spread the love

रायपुर। भाठागांव स्थित 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट की साफ-सफाई को लेकर जलकार्य विभाग ने तैयारी कर ली है। इस दौरान आठ जुलाई की शाम को 23 जलागारों से जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। रायपुर नगर निगम की जल कार्य समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि आठ अक्टूबर की सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक लगातार नौ घंटे का शटडाउन रहेगा। भाठागांव स्थित 150 एमएलडी के शुद्ध जल संयंत्र में कई कार्य होना है। विभाग ने पहले से ही लोगों को सूचित कर दिया है, ताकि वे पानी की व्यवस्था कर लें और उन्हें परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) के पहुंच मार्ग में आने वाले 900 एमएम व्यास के स्लूस वाल्व का स्थान परिवर्तन करने के साथ फिल्टर बेड की पाइप गैलरी में वाल्व बदलने, मुख्य राइजिंग मेन प्रेशर मीटर संधारण, दो टंकियों के इनलेट और आउटलेट में इएमएफ लगाने, चार टंकियों में सिल्ट की सफाई करने के साथ 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट में संधारण का कार्य कराया जाना है। इस दौरान आठ अक्टूबर की सुबह की जलापूर्ति करने के बाद सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक के लिए नौ घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। शुक्रवार को 150 एमएलडी शुद्ध जल संयंत्र से भरने वाले भाटागांव, चंगोराभाटा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाह भाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीरनगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी और देवपुरी जलागारों से शाम की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके अलावा शहर में स्थित अन्य जलागारों और पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *