अजीत जोगी की पार्टी कांग्रेस में हो सकती है शामिल,रेणु जोगी ने कहा- सोनिया गांधी कहें तो.
रायपुर । प्रदेश में भूपेश सरकार के अंदरूनी संकट के बीच रेणु जोगी ने बड़ा बयान दिया है। प्रदेश कांग्रेस के भीतर चल रही सियासी घमासान के बीच रेणु जोगी ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में कांग्रेस की सरकार पर किसी तरह की आंच नहीं आने देगी। सोनिया गांधी के कहने पर वह किसी भी समय साथ देने के लिए तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि 90 सदस्यीय विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के चार विधायक हैं। रेणु ने यह भी कहा कि अगर सोनिया गांधी कहेंगी तो वह पुरानी सभी बातों को भूलकर कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय भी कर सकती हैं।
‘‘संपादक संजय चौबे की कलम से”


