The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जिले के प्राइवेट स्कुल रहे बन्द, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा आज दिनांक 14 सितंबर को एक दिवसीय स्कूल बंद रखा गया एवं प्रदेश के अशासकीय स्कूलों की निम्नलिखित प्रमुख मांगे है, जिनको लेकर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे जी के नाम कलेक्टर कार्यालय जिला कबीरधाम व जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांगे पिछले 12 वर्षों से आर.टी.ई. की राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है. आर.टी.ई. की राशि प्राथमिक कक्षाओं में 7000 से बढ़कर 15000 ,माध्यमिक की 11,500 से बढ़ाकर 18,000 एवम हाई और हायर सेकंडरी की अधिकतम सीमा को 15,000 से बढ़ाकर 25,000 तक किया जाये। बसों की अवधि जो छत्तीसगढ़ में 12 वर्ष है, और देश के अधिकांश राज्यों में यह अवधि 15 वर्ष है . बसों की अवधि छत्तीसगढ़ में भी 15 वर्ष किया जाना चाहिए । निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिया जाए। आर.टी.ई. की रुकी हुई प्रतिपूर्ति राशि को अविलंब स्कूलों के खाते में हस्तांतरित किया जाये। निजी स्कूलों के सभी खातों को पीएफ़एमएस के अंतर्गत पंजीकृत किया जाए। गणवेश की राशि 540 रुपए से बढ़कर 2000 रुपए की जाए। निजी विद्यालय में अध्ययनरत sc/st/obc वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले प्री मैट्रिक एवम पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई जाये। निजी स्कूलों के अध्यापकों को स्कूली शिक्षा में भर्ती पर बोनस अंक प्रदान किया जाये। जैसे – आत्मानंद के शिक्षकों का किया जाता है। उपरोक्त सभी मांगों पर तुरंत संज्ञान में लेकर पुरा नहीं किया गया तों, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के निर्देशानुसार आगे आंदोलन का मार्ग अपनाने का निर्णय लिया जाएगा, आन्दोलन के कारण आज 14 सितम्बर को प्रदेश के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं। मांग पूरी ना होने की स्थिति में दिनाँक 21 तारीख को राजधानी में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा । ज्ञापन देने प्रमुख रूप से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला कबीरधाम के जिला अध्यक्ष सद्दाम खान, जिला के संरक्षक संजय ठाकुर, देवेंद्र गुप्ता , पवन देवांगन, संदीप श्रीवास्तव, मोहन अग्रवाल, डॉ.नारायण साहू (जिला सचिव), प्रेम यदु, अतुल देव वर्मा, आदित्य चंद्रवंशी, गिरवर जायसवाल, विश्राम साहू, रमेश यादव, अश्विनी श्रीवास, लक्ष्मण चंद्रवंशी, रामशरण चंद्रवंशी, चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, शिवनारायण यादव, प्रहलाद सिंह, रवि बघेल, रवि गुप्ता, मंगल सिंह पटेल, भूपत राम साहू, आलोक पांडे, संदीप, वीरेंद्र गेन्द्रे, ठाकुर राम सेन, अजय कुमार भास्कर, क्षेत्रपाल कौशिक, कुशलचंद साहू, सुजल जैन एवं अन्य सभी पदाधिकारी गण व सदस्य गण कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के समस्त प्राचार्य गण एवं अन्य सभी स्टाफ गणों की उपस्थिति सराहनीय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला सचिव के द्वारा सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *