पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने 25 स्कूलों के शिक्षक हुए प्रशिक्षित

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। जिले के 25 विद्यालयों में “जलवायु अनुकूल स्कूल” पहल की शुरुआत की गयी। इस पहल का क्रियान्वयन पर्यावरण शिक्षण केंद्र (सी.ई.ई.) द्वारा LTIMindtree फाउन्डेशन के सहयोग से किया जा रहा है। मौसम के मद्देनजरकार्यक्रम मुख्यतः स्कूलों में छात्रों को गतिविधि आधारित पर्यावरण शिक्षा के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों के प्रति जागरूक बनाकर और उनमें गतिविधियों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के कौशल विकसित करना है।सी.ई.ई. द्वारा इस कार्यक्रम को शिक्षको के माध्यम से अपने अपने विद्यालय में सफल क्रियान्वयन के लिए जनपद के 25 विद्यालयों के 2-2- शिक्षको को शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (डायट), कांकेर, छत्तीसगढ़ में किया गया। कार्यक्रम में 25 विद्यालयों से कुल 47 शिक्षकों ने भाग लिया।कार्यक्रम के क्रियान्वयन के तहत ये शिक्षक अपने विद्यालयों में छात्रों की एक टीम (इको क्लब) का गठन करेंगे और अपने विद्यालय में सर्वेक्षण कर पर्यावरणीय समस्याओं का पता लगाकर उनके निराकरण पर कार्य करेंगे और बदलाव से जुड़ी अपनी रिपोर्ट को साझा करेंगे।कार्यक्रम में स्कूलों से जुड़े चार प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है जिसमें कचरे का उचित निपटान एवं प्रबंधन, जल से जुड़ी समस्याओं को समझना और उनका निराकरण, ऊर्जा की बचत और जैव विविधता का सरक्षण विषय शामिल हैं। इनमें से अपने विद्यालय से सम्बंधित किन्ही दो विषयों पर विद्यालय समूह कार्य करेंगे।कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सी.ई.ई. द्वारा शिक्षकों को कार्यक्रम से जुड़ी संसाधन सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी। इस प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.