सड़क हादसे में एक और युवक ने गवाई जान
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। सड़क हादसे में एक बार फिर एक युवक ने अपनी जान गवाई है घटना लाल माटवाड़ा की है जहां अज्ञात वाहन वाहन ने बाईक सवार युवक टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का हाल इस कदर खस्ताहाल हो चुका है कि आये दिन सड़क हादसे में लोग चोटिल हो रहे हैं तो वहीं सड़क हादसों में कुछ लोग अपनी जान तक गवां बैठे है। मंगलवार की रात्रि दो लोगों ने तो वहीं गुरुवार की सुबह लाल माटवाडा के एक युवक करुण गोटा जोकि सेलून से लौटने के दौरान सड़क हादसे में अपनी जान गवां दी वहीं इसी हादसे में एक गम्भीर बताया जा रहा है जिसका इलाज जारी है।ज्ञात हो कि नन्दनमारा व माकड़ी स्थित बहुत पुराना पूल का एक हिस्सा धसकने से वहां से भारी वाहनों की आवाजाही को रोक दी गई है जिसके चलते बायपास से देवरी मार्ग को डायवर्ट किया गया है।वहीं कुछ बसें अलबेलापारा से माकड़ी की ओर से आवाजाही की जा रही है। जिसको लेकर भी यातायात विभाग से लिखित आदेश नहीं दी गई है।*50 इस ओर व 50 दूसरे ओर करके भेजी जा रही वाहनें*यातायात प्रभारी गोविंद वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य पुल के धसकने के चलते वाहनों की आवाजाही में थोड़ी दिक्कतें हो रही है जिसे जल्द से जल्द ठीक करने में जवान लगे हुए है आवाजाही प्रभावित न हो इसके लिए एक ओर से 50 व दुसरी ओर से 50 करके वाहनों को भेजा जा रहा है।*माइंस की ट्रक के फंसने के चलते घण्टो रही जाम*जगदलपुर माइंस भरकर आ रही ट्रक सड़क के बीचों बीच फसने के कारण देवरी मार्ग कई घण्टों तक जाम रही जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाईन लग गई थी जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।