पैसे को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला स्थिति गम्भीर
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के घोठा गांव में खून के रिश्ते तार-तार हो गए। पैसे के विवाद में 2 सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गया। इस दौरान छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों एवं परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।वहीं पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहाँ से जेल भेज दिया गया। वहीं मामले में आरोपी शत्रुघ्न पटेल के विरुद्ध धारा 307,506 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।दरअसल प्रार्थिया रमुला पटेल ग्राम घोठा निवासी ने भानुप्रतापपुर थाने पहुँचकर पुलिस को बताया कि मेरा बडा बेटा कैलाश पटेल के पत्नि और बच्चे अपने मायके में रहते है जिसके कारण कैलाश पटेल मेरे छोटे लडके शत्रुघन पटेल के घर में प्रतिदिन खाना खाने आता है। कैलाश पटेल शराब पीने का आदी है जो शराब पीकर मेरे छोटे लडके शत्रुघन पटेल के घर में आकर झगडा झंझट करता चला आ रहा है। दिनांक 12/09/23 को दिन मंगलवार के शाम के करीबन 07/00 बजे कैलाश पटेल मेरे छोटे लडके शत्रुघन पटेल के घर मे आया और खाना मांगा। इसी दौरान खाना मिलने में कुछ समय का देरी हो जाने से कैलाश पटेल तैश में आकर अपने छोटे भाई शत्रुघन पटेल को लात से मार दिया। जिससे शत्रुघन पटेल गुस्से में आग बबूला होकर रोज गाली गलौच कर करके जीना मुश्किल कर रखा है आज तुझे जान से खतम कर दूंगा कहकर पास में पडे लोहे के कुल्हाडी के मुण्डी की तरफ से शत्रुघन पटेल के द्वारा कैलाश पटेल के सिर पर प्राण घातक वार कर दिया। जिससे कैलाश पटेल लहुलुहान हालत मे जमीन पर गिर कर घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुचाया गया।