ब्रेकिंग :मंत्री का पी.ए. बताकर दिया नौकरी लगाने का झांसा ,18 लाख की ठगी
बेमेतरा। आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर दो लोगों से 18 लाख रुपए की ठगी कर लेने की रिपोर्ट पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक सुदर्शन साहू पिता देव नाथ साहू देवासी ग्राम बहेरा तहसील जिला बेमेतरा एवं कस्तूरी पटेल पिता रामेश्वर पटेल निवासी ग्राम खेड़ी पथरिया जिला मुंगेली ने 13 अप्रैल 2022 में बेमेतरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुदर्शन साहू पिता देवनाथ साहू निवासी ग्राम बहेरा तह.व जिला बेमेतरा छ0ग0 कस्तुरी पटेल पिता रामेश्वर पटेल निवासी ग्राम कंकेड़ी तह. पथरिया जिला मुंगेली निवासी है । यह की गुलुराम पाटिल पिता संतोष पाटिल और रिषभ पटेल पिता अरूण पटेल ग्राम जेवरा तह व जिला बेमेतरा द्वारा गोपीनाथ कार्के पिता जगदीश कार्के (मो.न .7999742212) जाति मेहर निवासी डोंगरीगांव तह व जिला गरियाबंध व्यक्ति को अमरजीत भगत खाद्य मंत्री छ0ग0 शासन का पी.ए. बताकर साथ ही गोपीनाथ कार्के द्वारा स्वयं को गढ़कलेवा रायपुर में दिनांक 24.02.2021 को दोनों से नौकरी लगाने के नाम पर 9,00,000 /- ( अक्षरी-नौ लाख रूपये ) मुझसे और मेरे साथी से 9,00,000 /-( अक्षरी-नौ लाख रूपये ) लिया गया है, जिस संबंध में विदित हो की आज दिनांक तक हमारे द्वारा दिया गया राशि टोटल 18,00,000 /- ( अक्षरी – अठारह लाख रूपये ) इन लोगो के द्वारा हम लोगो को वापस नही किया गया है ,और न ही नौकरी लगाया गया। जब राशि प्रदान की गई तो उस समय में गुलुराम पाटिल एवं रिषभ पटेल दोनो व्यक्ति के द्वारा मेडिएटर के रूप में की गई है । पुलिस ने गोपीनाथ कार्के पिता : जगदीश कार्के निवासी डोंगरीगांव गरियाबंद के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है।