ब्रेकिंग :बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी,पत्नी के साथ बेटे से मिलने गया था बैंगलोर ,वापस आया तो मकान में हो गई थी लाखों की चोरी

Spread the love

”संजय चौबे”

रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना अंतरगर्त हाउसिंग बोर्ड पिरदा कालोनी में एक बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी के मकान का ताला तोड़कर चोरो ने सोने -चांदी के गहने तथा नगदी रुपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड पिरदा कालोनी HIG 55 निवासी टीकाराम पटेल 66 वर्ष ने विधानसभा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी विद्युत विभाग से सेवा निवृत हुआ है। 20.10.2022 को दिन के समय घर में ताला बंद कर अपने पत्नि के साथ पुत्र हेमंत पटेल के पास बैंगलोर गया था। जहां से 06.11.2022 को सुबह 05.00 बजे अपने घर आया तो मेन दरवाजे का कुण्डा टूटा हुआ था ,अंदर जाकर देखे तो बेडरूम में रखा सामान बिखरे पडा था। तथा दिवाल में सटी हुई लकडी की आलमारी का ड्रावर खुला था जिसके अंदर रखा सोने का जेवर एक हार वजनी 30 ग्राम, कान के सोने का झुमका लगभग 8 ग्राम, सोने का बच्चों का लाकेट तीन नग लगभग 3 ग्राम, चांदी के बच्चों का कडा 8 नग लगभग 20 ग्राम, चांदी का पायल दो जोडी लगभग 40 ग्राम, चांदी का बच्चो का करधन 01 नग लगभग 10 ग्राम, चांदी का पायल 01 जोडी लगभग 40 ग्राम जेवर जुमला कीमती लगभग 1,20,000/-रू. एवं नगदी रकम करीबन 5,000/-रू. नही था ,जिसे कोई अज्ञात चोर सूने मकान का कुण्डा तोडकर चोरी कर ले गया हैं। घटना की जानकारी होने पर मैं पता तलाश करते रहा इस कारण आज दिनांक 08.11.2022 को रिपोर्ट करने आया हूं। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.