The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

CSIDC के इंजीनियर का एक ठेकेदार के प्रति विशेष प्रेम, सत्त्ता किसी की हो रहता है साहब का दबदबा

Spread the love

रायपुर । सीएसआईडीसी के एक इंजीनियर का एक ठेकेदार के प्रति विशेष स्नेह और लगाव सरकार बदलने के बाद भी हजम नहीं रहा है। सूत्रों की माने तो लगभग 100 टेंडर में 95 टेंडर एक ही कंपनी को दी गई है। सूत्रों का कहना है कि अधिकतम टेंडर में सभी नियम और शर्त एक विशेष ठेकेदार के अनुसार बनाए जाते है, जिससे उसे फायदा पहुँचाया जा सके। विभाग में दबे मुंह चर्चा यह है कि प्रत्येक काम में इंजीनियर साहब का पार्टनशिप है । लेकिन यह तो केंद्र और राज्य की एजेंसियों के लिए जांच का विषय है । इंजीनियर साहब के लिए कहा जाता है कि सत्ता चाहे किसी की भी हो उनकी सेटिंग बेहद जोरदार है। जिसका फायदा उठाकर वे एक विशेष ठेकेदार को बहुत सारे फायदे पहुंचाते है। इतना ही नहीं कहा यह भी जाता है कि उनकी कई जगह बेनामी सम्पति है।

इस विषय को लेकर बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और कांट्रेक्टर संघ छत्तीसगढ़ ने भी विभाग को पत्र लिखकर नियमों में संशोधन करने की माँग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *