The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बेलटुकरी में मारुती यज्ञ पर पहुंचे दोनों जिला पंचायत सदस्य,हनुमान प्रबंधन के देवता – रोहित साहू

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । सोमवार को शहर से लगा हुआ गांव बेलटुकरी में तीन दिवसीय मारुती यज्ञ का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू थे उन्होंने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित धर्ममय श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म अनुशासन सिखाने का काम करती है। प्रत्येक व्यक्ति को धार्मिक होना चाहिए। अंधविश्वास होने से बचिए। हमारे शास्त्रों में धर्म के चार चरण बताए गए हैं जिसमें चरित्र की पवित्रता सबसे प्रथम पंक्ति पर है। हिंदू धर्म अत्यंत प्राचीन है। वर्तमान में धर्म परिवर्तन की बात लगातार उछल रही है। जीवन में सुख और दुख दोनों आते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हम धर्म परिवर्तन कर ले। दुख आए तो उसका डटकर मुकाबला कीजिए अच्छे दिन जरूर आएंगे। जिस धर्म में हम जन्म लेते हैं उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। सुनने को मिला है कि विदेश के लोग हिंदूओ से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपना रहे हैं और हमारे देश के लोग दूसरे धर्म को आत्मसात कर रहे हैं यह सबसे बड़ी विडंबना है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी प्रबंधन के देवता है अर्थशास्त्र में अर्थव्यवस्था पर जोर दिया जाता है। हनुमान जब लंका दहन करने गए तो उन्होंने एक पैसा एक निवेश नहीं किया और पूरी लंका नगरी को तहस-नहस करके वापस आ गए। जो बच्चे हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं निहायत ही वह गुणी होते हैं इसलिए अपने घर में हनुमान चालीसा का पाठ जरूर कीजिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि बेलटुकरी पूरे अंचल में नया उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं धार्मिक कार्यक्रम यहां हमेशा होते रहते हैं और जहां ऐसे कार्यक्रम होंगे वहां के लोग हर कामों में अव्वल रहेंगे। यहां के बच्चे पढ़ाई लिखाई में होशियार हैं तो बड़े नित् नए विकास की गाथा गढ़ रहे हैं। हनुमान जी की मारुति यज्ञ जीवन को ऊंचाई प्रदान करेंगे वैसे भी यज्ञ में जब आहुति डाली जाती है और समिधा के जलने पर उनकी सुगंध जहां तक फैलती है वहां पॉजिटिव एनर्जी विकसित होती है यह काम इस गांव के लोग कर रहे हैं यहां आकर हम सचमुच में कृतार्थ हो गए। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व जनपद सदस्य महेश्वरी साहू एवं सरपंच भावना देवांगन ने सभा में शानदार उद्बोधन दिया। उपस्थित अतिथियों ने सर्वप्रथम हनुमान जी की पूजा अर्चना किया इस मौके पर अतिथियों को ग्राम वासियों ने फूल माला पहनाकर शानदार स्वागत किया तथा जय हनुमान ज्ञान गुण सागर के शब्द गूंजने लगे। मौके पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *