राजिम में पारंपरिक दशहरा उत्सव की तैयारी शुरू

Spread the love


”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । छत्तीसगढ़ के प्रयागराज धर्म नगरी राजिम में पारंपरिक दशहरा उत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा दशहरा उत्सव की तैयारी को लेकर आज श्री राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी एवं दशहरा उत्सव समिति के सदस्य गण कार्यक्रम स्थल का जायजा लिये कार्यक्रम स्थल का साफ सफाई बैरीकेटिंग लाइट एंड साउंड व्यवस्था एवम दशहरा उत्सव में पधारने वाले नागरिकों की बैठने की व्यवस्था विशेष रुप से की जा रही है विदित हो कि धर्म नगरी राजिम में भगवान श्री राजिम लोचन का डोला दशहरा उत्सव मैदान में पहुंच कर रावण का वध ट्रस्ट के सरवराकार प्रतिनिधि के रूप में करते हैं जैसा कि विभिन्न स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम होता है किंतु राजिम में रावण का दहन नहीं अपितु प्रतीकात्मक रूप से वध किया जाता है यह परंपरा बरसों पुरानी है जिसे आज भी धर्म नगरी राजिम में इस परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है धर्म नगरी राजिम की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है यह दशहरा उत्सव । इस वर्ष कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है और मुख्य रूप से दशहरा उत्सव मैदान में पारंपरिक रावण अंगद संवाद का प्रस्तुतीकरण किया जाता है वर्षों से रावण का किरदार निभा रहे सागर सोनकर का इस वर्ष निधन हो जाने के कारण रावण की महत्वपूर्ण भूमिका नगर के फागूराम निषाद के द्वारा निभाया जा रहा है आज प्रातः दशहरा उत्सव मैदान मैं तैयारियों की जायजा लेने के लिए तहसीलदार राजिम कृष्ण मूर्ति दीवान तहसीलदार राजिम नगर निरीक्षक राहुल तिवारी ट्रस्ट कमेटी एवं दशहरा उत्सव समिति के सदस्यगण राघोबा महाडिक राजू ठाकुर सरवराकार जितेंद्र राजू सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत प्रतिनिधि लाला साहू शिव कुमार सिंह ठाकुर श्रवण जी ठाकुर देवेंद्र शर्मा पुरुषोत्तम मिश्रा सुनील देवांगन शत्रुघ्न धीवर फागूराम निषाद नंदन पटेल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.