छत्तीसगढ़ की 23 जिलों के 72 तहसीलों को सूखा घोषित करने की तैयारी में प्रदेश सरकार
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश की 177 में से 72 तहसीलों में 80 प्रतिशत से कम बरसात हुई है।जिससे ये तहसीलें सूखे की चपेट में है। सरकार ऐसे हिस्सों को सूखा घोषित करने की तैयारी में। इस बीच राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी कलेक्टरों को आकस्मिक योजना पर काम करने को कहा है। दैनिक वर्षा की समीक्षा के दौरान 23 जिलों की 72 तहसीलों में 80 प्रतिशत से कम बरसात हुई है। सूखा प्रबंधन मैन्युअल के मुताबिक 80 प्रतिशत से कम बारिश होने पर सूखे की स्थिति बनती है। ऐसे में 80 प्रतिशत से कम बरसात वाली तहसीलों में सूखा घोषित करने की तैयारी कर रहे है प्रदेश सरकार ।