पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल की पेंटर मजदूर यूनियन संघ को सौगात
रायपुर। आज भगवान विश्वकर्मा जयंति के अवसर पर पेंटर मजदूर यूनियन रायपुर ने भैरव नगर में खास कार्यक्रम का आयोजन किया। पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विश्वकर्मा पूजा में शामिल होकर सभी को इस उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने पेंटर मजदूर यूनियन के नए भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। भगवान विश्वकर्मा जयंती का जिस भवन में कार्यक्रम हुआ, उस भवन के निर्माण में भी बृजमोहन अग्रवाल ने इस संघ की आर्थिक मदद की थी। आगे बधाई देते हुए अग्रवाल ने कहा कि, भगवान विश्वकर्मा गरीबों के देवता हैं, मजदूरों के देवता हैं आप सभी पर कृपा उनकी बनी रहे।
विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विश्वकर्मा जी के जैसे ही भारत का नव-निर्माण करने वाले माननीय नरेंद्र मोदी जी का भी जन्मदिन है। अगर इस प्रकृति का निर्माण, तीर्थ स्थलों का निर्माण, हमारे देश का निर्माण अगर किसी ने किया है तो हमारे विश्वकर्मा जी ने किया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से ही हम सब में हुनर आता है। उनकी कृपा हम सभी पर बनी रहे ताकि हमारा राज्य और देश खुशहाल रहे। पेंटर मजदूर संघ के राजेश कुमार वर्मा, दीपेंद्र शाक्य, सतीश चंद्राकर समेत कई पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।
श्री विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पकार सेवा समिति के आयोजन में शामिल हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
श्री विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पकार सेवा समिति ने भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता समाज को प्रेरणा देने वाली है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा हम सभी को श्रम करने की प्रेरणा देते हैं। हमारा भारत कला के क्षेत्र में सबसे आगे हैं। विश्व में अगर हमरी ये पहचान बनी है तो भगवान विश्वकर्मा जी की कृपा से बनी है।