बहुचर्चित रावल मल जैन दंपत्ति हत्याकांड मामले में ,बेटे को फांसी अन्य दो आरोपी को पांच -पांच साल की सजा
दुर्ग। बहुचर्चित रावल मल जैन दंपत्ति हत्याकांड प्रकरण में विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में अंतिम बहस मे मृत्युदंड फांसी की सजा, एवं अन्य दो आरोपियों को पांच -पांच साल की सजा सुनाई है।
इसमें अभियोजन पक्ष एवं बचाव पक्ष ने अपना अपना पक्ष रखा। बताया कि अभियुक्त संदीप जैन ने संपत्ति के साथ-साथ अन्य कारणों को लेकर रावल मल एवं सुरजी बाई की हत्या की है। गंजपारा निवासी समाजसेवी रावलमल जैन व उनकी पत्नी सुरजी देवी की हत्या के मुख्य अभियुक्त एवं उनके पुत्र संदीप जैन को विशेष न्यायधीश शैलेष तिवारी ने मां व पिता की हत्या के दोनों मामलों में अलग-अलग फांसी की सजा सुनाई है। इसमें सहअभियुक्त रहे भगत सिंह गुरुदत्ता व शैलेन्द्र सागर को आम्र्स एक्ट के तहत पांच- पांच साल की सजा सुनायी है। जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2018 को संदीप जैन ने अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में संदीप के विरुध्द धारा 302 व 34 के तहत अपराध पंजीबध्द कर घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से संदीप जैन दुर्ग जेल में बंद है। इस मामले की सुनवाई 4 साल तक स्थानीय अदालत में चलती रही उसके बाद 23 जनवरी 2023 को इसका फैसला आया है।