गंगा नदी नही वरन् प्रत्येक देशवासियो की आस्था, अस्मिता, संस्कृति, सभ्यता एवं मान्यताओं का है आधार स्तंभ-: प्रीतेश गांधी
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने जन्मदिवस पर उन्हें विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्राप्त होने वाले गर्व व स्वाभिमान के प्रतीक मेमेंटो का ऑनलाइन ऑक्शन कर उससे प्राप्त होने वाले राशि का उपयोग देश व सनातन धर्म की आस्था व श्रद्धा से जुड़े हुए मां गंगा की सफाई हेतु चला रहे विशेष अभियान नमामि गंगे योजना में खर्च किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त पवित्र एवं जनहितकारी कार्य में क्षेत्र की भी भागीदारी में विशेषकर युवाओं को जोड़ने के लिए सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी की पहल पर राज्य प्रशासनिक सेवा के प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बीच नरेंद्र मोदी ऐप से जोड़ने के लिए विशेष अभियान द्रोणा इंस्टीट्यूट में चलाया गया. जिसके तहत लगभग सवा सौ युवाओं को इस ऐप से जोड़कर प्रधानमंत्री के इस गरिमामय भावनाओं का सम्मान कर मां गंगा के प्रति हिंदू धर्म की आस्था व श्रद्धा के भाव को प्रदर्शित करने का एक पुनीत प्रयास किया गया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा के किनारे स्थित घाटो तथा 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण को अमलीजामा पहनाते हुए नमामि गंगा प्रोजेक्ट के तहत अनेक ऐसे कार्य किए हैं. गंगा नदी को प्रदूषण से मुक्त कर उसकी पवित्रता व धार्मिक महत्व को जन जन तक पहुंचाने के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. जिसमें बहुत हद तक सफलता भी प्राप्त हुई है. उनकी यह भावना एक कदम आगे बढ़ते हुए व्यक्तिगत रूप से अपने को जोड़ने के लिए स्वयं को देश के अन्य हिस्सों में कार्यक्रमों के तहत प्राप्त होने वाले खेल, संस्कृति ,धर्म, अध्यात्म, राजनीति ,समाज पुरातत्व एवं अनन्य क्षेत्रों को प्रदर्शित करने वाला मेमेंटो सहित विदेशों जिसमें प्रमुख रुप से अमेरिका , बांग्लादेश, इटली , जर्मनी , यूनाइटेड नेशन , यूनाइटेड किंगडम , वेटिकन सिटी , डेनमार्क , फ्रांस ,नेपाल, जापान ,अमीरात, उज्बेकिस्तान एवं अन्य देशों से प्रवास के दरमियान प्राप्त होने वाले विभिन्न स्मृति चिन्हों को एवं नीलामी से प्राप्त राशियों को लगाने का एक अभिनव व ऐतिहासिक पहल किया गया है. इस गरिमामय कार्यक्रम के पश्चात प्रीतेश गांधी ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि देश का प्रधानमंत्री अपने से जुड़े हुए यादगार पलों को आम जनता के साथ सामान्य रूप से साझा करना चाहते है और उससे एक कदम आगे बढ़कर यह महत्वपूर्ण बात है कि हमारी आस्था हमारी अस्मिता हमारी सभ्यता हमारी संस्कृति तथा हमारी मान्यताओं का आधार बिंदु मां गंगा के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करने की भाव मोदी जी के देश समाज तथा धर्म के प्रति समर्पण भाव को प्रदर्शित करता है. प्रीतेश गांधी ने आगे कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की प्रधानमंत्री के रूप राष्ट्र के गौरव तथा देश की एकता व अखंडता में ही सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावनाओं को स्वयं मे महसूस करते है. वही नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि युवाओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ने का कार्य एवं भारत की पुरातन कालीन गौरव गाथा का अपने में समाहित भाव एवं हमारी आत्मा हिंदुत्व के प्रति निस्वार्थ समर्पण है नमामि गंगे. साथ ही श्री शर्मा ने बताया कि देश का नेतृत्वकर्ता यदि जनता सेवा को ही ईश्वरी कार्य मांग कर अपने प्रति दायित्व का निर्वाह करें तो आम जनता में इस प्रकार के कार्यों को करने के भाव उत्पन्न होते हैं और यही एकमात्र कारण है कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाला कोई भी व्यक्तित्व, सार्वजनिक जीवन में नहीं है और उनके इस नेतृत्व का लोहा पूरा विश्व भी मानता है. जिस पर सेवा सप्ताह जैसी प्रधानमंत्री की सोच देश के सार्वजनिक जीवन जीने वालों के लिए अनुकरणीय एवं उत्कृष्ट उदाहरण साबित होता है कोचिंग सेंटर के संचालक ज्ञानेश सिन्हा , कविन्द्र जैन महामंत्री भाजपा, नरेंद्र रोहरा नेता प्रतिपक्ष, महेंद्र पंडित प्रदेश संयोजक भाजपा झोगी झोपड़ी प्रकोष्ट , बिथिका विश्वास, भूपेश शाह, लखम भानुशाली, प्रियंका सिन्हा, प्राची सोनी ,गोपाल साहू, कुलेश सोनी, राजीव सिन्हा , महावीर सिन्हा, हर्ष अग्रवाल ,वाशु सिन्हा , पिंटू डागा, मोनिका सिन्हा ग्राम बोरिदकला, चंचल यादव ग्राम भटगांव, हिमांशु ग्राम धमतरी, दीनानाथ ग्राम डढ़ारि, रविंद्र कुमार ग्राम धमतरी, अजीत ग्राम देमार, वेद प्रकाश ग्राम धमतरी लीलापथ ग्राम अर्जुनी, सोमवेद ग्राम अर्जुनी, चमन ग्राम रुद्री, सत्यम यादव ग्राम सोरीड नगर, देवेश कुमार ग्राम फागुन्दाह, खेमचंद साहू ग्राम कुर्रा, मिथिलेश कुमार ग्राम पलारी, अखिलेश ठाकुर ग्राम पालून, गुलशन भारद्वाज ग्राम फागुन्दाह, राकेश सिन्हा जालमपुर धमतरी, हरीश सोनवानी ग्राम नगरी, चंद्रप्रकाश ग्राम बलियारा, जीत कुमार धमतरी, सुभाश्री ग्राम कोलियारी, गीतांजलि सिन्हा ग्राम धौराभाठा, किशन गोस्वामी धमतरी, संजना मेहर धमतरी, श्वेता बंजारे ग्राम अर्जुनी, सीमा साहू धमतरी, निकिता पटेल धमतरी, चंचल पवार धमतरी, देविका नंन्दवी ग्राम करेथा, लीनाथ नवागांव, गंगा ग्राम लीमटोरा, किरण कंशकाल, गायत्री गेधाम ग्राम पेरपार, वाषिनी साहू खरेंगा, कंचन गायाकुलद ग्राम हर्फ़तराइ , किरण सिन्हा ग्राम रत्नाहंधा, टीकेशहुल्लारी ग्राम बालोद, तृप्ति मंडावी ग्राम करेधा, मोनिका ग्राम बेलतारा, चंचल सिन्हा ग्राम पुरूर, मृणालिनी धमतरी, जागृति साहू ग्राम पुलारी, चौधरी साहू ग्राम भटगांव, चंद्रिका मंडावी ग्राम केरेमोड़ा, रेणुका साहू ग्राम सांकरा, टिनू दीवान ग्रुद्री, पल्लवी ग्राम कोसमर्रा, विनीता मेश्राम ग्राम खपरी, प्यारे लाल साहू ग्राम बोड़रा, मनीषा साहू ग्राम मुजगहन, सुभाष ग्राम रीवामगहन, खेता देवांगन ग्राम धमतरी, खेमा सिंह बंजारे ग्राम संबलपुर, अमीर राजपूत धमतरी, खेता ध्रुव धमतरी, हिमांशु बंजारे धमतरी, निशी साहू धमतरी, रीना साहू धमतरी, राहुल धमतरी एवं वरिष्ठ जन ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उनके एप से जुड़ने वाले उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए.