The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में जर्जर सड़कों का मरम्मत और प्रस्तावित नए सड़कों का तेजी से निर्माण कार्य करने के दिए निर्देश

Spread the love


”सुरेश यादव की रिपोर्ट”
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट परिसर के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न निर्माण कार्यों में तेजी लाने सभी संबंधित विभागों की बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले के आधारभूत संरचनाओं सहित निर्माण कार्य से संबंधित विभाग, इंजीनियर और संबंधित ठेकेदार से विभिन्न शासकीय भवनों के निर्माण कार्य, रखरखाव, जर्जर सड़कों की स्थिति एवं उनके संधारण और प्रस्तावित नए सड़कों की जानकारी सहित निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में विभिन्न निर्माण कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। जिससे जिले के आमजनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में कलेक्टर ने जिले में शहर से गुजरने वाली सड़कों सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों जहां-जहां कार्य चल रहे हैं की जानकारी ली तथा आवश्यकतानुसार सड़कों के गड्ढों को भरने और मरम्मत का कार्य तीव्र गति से करते हुए प्रस्तावित नए सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य 15 अक्टूबर के बाद तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जिले के पुरानी सड़कों का व्यवस्थित संधारण करते हुए सड़कों की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्माण कराए जा रहे तहसील भवनों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्य जल्द से जल्द पूर्णता की जानकारी दी गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्माण कार्यों के लिए एजेंसी के उपलब्धता की समस्या हो वहां जल्द से जल्द एजेंसी चिन्हांकित करने कहा है। उन्होंने जिले के सभी क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मृख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, गृह निर्माण मंडल, एसियन डेवलपमेंट बैंक सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों, इंजीनियरों और ठेकेदारों से निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करने में आ रही समस्याओं की जानकारी ली तथा समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने कहा। जिससे जिले के औद्योगिक अधोसंरचना में तेजी से सुधार कार्य किया जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, संयुक्त कलेक्टर सुश्री ज्योति पटेल, निर्माण कार्य से जुड़े सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, इंजीनियर और ठेकेदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *