छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट व विमानन सेवाओ का विस्तार का मामला विधानसभा में उठा
रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज तारांकित प्रश्न के माध्यम से प्रदेश में एयरपोर्ट विमानन सेवाओं के विस्तार का मामला विधानसभा में उठाया व मुख्यमंत्री से जानना चाहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट विमानन सेवाओं के विस्तार हेतु रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर अंबिकापुर में जमीन एवं अन्य सुविधाओं की मांग की है। बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए जमीन हस्तांतरित की प्रक्रिया की क्या स्थिति है। क्या प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। यदि हां तो क्यों? क्या कंडिका के अंबिकापुर एयरपोर्ट के लिए डीजीसीए ने निरीक्षण के बाद कोई सुझाव दिया था। यदि हां तो क्या और सुझाव पर क्या कार्रवाई की गई है?
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में स्वीकार किया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विमानन सेवाओं के विस्तार हेतु रायपुर बिलासपुर एवं रायगढ़ में जमीन की मांग की है। बिलासपुर एयरपोर्ट के जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। अंबिकापुर एयरपोर्ट के लिए डीजीसीए द्वारा निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य जैसे रनवे सुधार, एयरपोर्ट बाउंड्री वाल, ड्रेनेज निर्माण तथा तकनीकी कमियों को दूर करने बाबत सुझाव दिया गया था। यह सुझाव एयरपोर्ट के 2 B VFR श्रेणी के लाइसेंस हेतु था, किंतु अब राज्य शासन द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार एयरपोर्ट का विकास उत्तर श्रेणी 3 C VFR के अनुरूप किया जा रहा है।