आम आदमी पार्टी ने गरीब परिवार को अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
जगदलपुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अटल आवास योजना का लाभ जगदलपुर के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जिले में विधवा महिला के परिवार को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान ने कलेक्टर रजत बंसल को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।विधवा महिला एवम उसके परिवार 20 वर्षो से आवास योजना के लिए नगर पालिका निगम के चक्कर लगा रहे हैं फिर भी नही मिला आवास ,मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता पहुंचे कलेक्टर कार्यालय दिया ज्ञापन आप नेता समीर खान ने बताया विधवा महिला सरस्वती शर्मा एवम उनके विकलांग पुत्र लगभग 30 वर्षो इंदिरा वार्ड में किराए के मकान में रहते हैं मजदुरी कर अपना गुजर बसर कर रहे हैं उनके द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों से निवेदन किया गया फिर भी उन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पाई हैं इस पर जानकारी होने पर आम आदमी पार्टी ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार के साथ आज कलेक्टर से मिल कर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही एवम योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई,विधानसभा अध्यक्ष सुभम सिंह ने बताया कि बस्तर जिले बहुत से पात्र मजदूर एवम गरीब परिवार जिनको अभी तक योजना का फैदा नही मिला इस पर जिला प्रशासन को कार्य करने की जरूरत हैं जिस पर गरीब परिवारों को योजना का लाभ मिल सके आप नेता के साथ विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह,वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे , पीड़ित महिला सरस्वती शर्मा,कुंदन निषाद,मोहसिन खान कमला साहू आदि मौजूद थे।