लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू आज लॉन्च करेंगे राजनीतिक पार्टी, अभी जमानत पर हैं बाहर
चंडीगढ़। लाल किला हिंसा मामले में आरोपी अभिनेता-सह-कार्यकर्ता दीप सिद्धू आज चंडीगढ़ में ‘वारिस पंजाब डे’ पार्टी की शुरुआत करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, सिद्धू ने लोगों से अपने संगठन में शामिल होने का आह्वान किया है, जो अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेगा।कथित तौर पर दीप सिद्धू पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने, घटना के समय मौजूद रहने और अपने सह-आरोपी जुगराज सिंह की प्रशंसा करते हुए लाल किले की प्राचीर पर एक धार्मिक ध्वज फहराने का आरोप है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों की इस भीड़ ने राष्ट्रीय विरासत स्थल की इमारत को नुकसान पहुंचाने के साथ 167 लोगों को घायल किया था।