स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय पेण्ड्रा में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थानाएं
रायपुर। राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के 11 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय पेण्ड्रा में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ करने के लिए विद्यालय की संचालन एवं प्रबंधन समिति को सौंपी गई है। प्रतिनियुक्ति की अवधि अधिकतम चार वर्ष की होगी और निर्धारित अवधि के पूर्व प्रतिनियुक्ति की सेवाएं वापस करने के लिए राज्य शासन से सहमति प्राप्त करना होगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज इस संबंध में महानदी भवन नवा रायपुर से जारी आदेश अनुसार शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के व्याख्याता भौतिकी श्री धनसिंह लहरे, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दामापुर (बजार) जिला कबीरधाम की व्याख्याता भूगोल श्रीमती सविता चंद्रा, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की व्याख्याता गणित श्रीमति दिप्ती श्रीवास्तव, व्याख्याता इतिहास श्री गंगाराम राठौर, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टीकरखुर्द जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के कम्प्यूटर शिक्षक श्री मोहन लाल पटेल, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या मुरमुर जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की हिन्दी शिक्षक श्रीमती ज्योति मिश्रा, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के प्रयोगशाला सहायक श्री राकेश सोनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोंच जिला महासमुंद की प्रयोगशाला सहायक सुश्री पल्लवी पैकरा, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की सहायक ग्रेड-2 कुमारी रंजना सिरसो, सहायक ग्रेड-3 श्री महेन्द्र सिंह आर्मो और भृत्य श्री मनोज विश्वकर्मा की सेवाएं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय पेण्ड्रा के संचालन एवं प्रबंधन समिति को सौंपी गई है।