अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार ,30 पौवा देशी मसाला शराब तथा बिक्री की रकम जब्त
रायपुर। अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 पौवा देशी मसाला शराब जब्त किया है।आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत करवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 26.01.2023 को थाना धरसींवा के अधीन पुलिस चौकी सिलयारी पुलिस ने अवैध शराब बेचने की सूचना पर गुरुवार 26 जनवरी को गौरा गौरी चौक कुरूद में घेराबंदी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक पलास्टिक की बोरी में रखा धारा 30 पौवा मदिरा मासाला शराब प्रत्येक के 180ML शराब भरा कुल 5.400 शीलबंद कीमती 5100रू बिक्री रकम 400रू जुमला कीमती 5500रू को पुलिस ने जप्त कर आरोपी की गिरफ्त्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय मारकंडे पिता पुनाराम मारकंडे 27 साल निवासी कुरूद चौकी सिलयारी बताया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत करवाई की गई है।