विधानसभा में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक पारित, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सभी पत्रकारों को दी बधाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक सर्व सम्मति से पारित हो गया. इस विधेयक में मीडिया संस्थान में काम करने वाले पत्रकार से लेकर गांव में काम करने वाले पत्रकार और फ्री लांसिंग करने वाले पत्रकारों को भी सुरक्षा दी जाएगी. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सभी पत्रकारों को इसके लिए बधाई दी है। मंत्री भगत ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है, अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकार साथी जनता के सामने सच प्रदर्शित करते है ऐसे में उनको जनहानि के साथ-साथ धनहानि की संभावना बनती है. छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए तत्पर है, छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक पारित होने के लिए अभी मीडियाकर्मियों को बधाई देता हूं।