क्षितिज-अपार संभावनाए‘ 10वीं और 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं की सूची
बालोद ।‘‘क्षितिज-अपार संभावनाए‘‘ अंतर्गत नियमित माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं में ग्राम परसतराई के टोकेश्वर देवांगन और ग्राम घुमका की कु.खेमिता शामिल है। कक्षा बारहवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं में ग्राम रानाखुज्जी की कु. गौरी और ग्राम रमतरा युगल किशोर शामिल है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रावीण्य सूची पर यदि किसी दिव्यांग छात्र-छात्रा को आपत्ति हो, तो वे अपनी दावा आपत्ति 24 जुलाई 2022 शाम 05 बजे तक कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।