The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhEducationMISC

महिला सशक्तिकरण और बाल विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: लखनलाल देवांगन

Spread the love

कोरबा में महतारी सम्मेलन का भव्य आयोजन, महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता का संदेश

कोरबा, 16 सितम्बर 2025: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत महोत्सव के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इंदिरा स्टेडियम, टी.पी. नगर, कोरबा में महतारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य शासन के वाणिज्य, उद्योग, श्रम एवं आबकारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मंत्री श्री देवांगन ने महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं के विकास के लिए संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं के स्टॉलों का अवलोकन किया तथा बाल विवाह निषेध हेतु उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

कार्यक्रम में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी महिलाओं को सशक्त बनाने वाली योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि आज महिलाएँ आत्मनिर्भर होकर समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही हैं।

सम्मेलन के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाली माताओं एवं बहनों को सम्मानित किया गया तथा जिले के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने न सिर्फ महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *