The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhWorship

अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025: रायपुर में धूमधाम से होगा शुभारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी बहार

Spread the love

रायपुर। अग्रवाल समाज रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराज अग्रसेन की जयंती 18 सितंबर को पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 का उद्घाटन समारोह 19 मोहल्ला कार्यक्रमों के उपरांत 18 से 22 सितंबर को शाम 6 बजे अग्रसेन धाम में आयोजित किया जाएगा।

मुख्य अतिथि के रूप में इस उद्घाटन समारोह में बृजमोहन अग्रवाल (सांसद, रायपुर), गौरीशंकर अग्रवाल (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़), एवं राजीव अग्रवाल (CSIDC अध्यक्ष) उपस्थित रहेंगे।

अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल और प्रचार-प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल एवं प्रमोद जैन ने बताया कि इस वर्ष भी जयंती को भव्य रूप देने के लिए समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर दिन-रात कार्य कर रहे हैं।


मुख्य कार्यक्रमों की झलकियां (20 सितंबर से अग्रसेन धाम में):

  1. देव लोक की लीला – दो प्रतिभागी देवी और देवता के रूप में अभिनय करेंगे।
  2. रामा पेंटिंग – राम नाम का उपयोग कर पेंटिंग बनानी होगी।
  3. मिनिएचर गार्डन – फ्लावर पॉट्स को प्लांट्स से सजाना होगा।
  4. किड्स कलाकार डांस – बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता (आयु सीमा 12 वर्ष तक)।
  5. मैं तेरी परछाई – दो प्रतिभागियों को एक-दूसरे की परछाई के रूप में प्रस्तुति देनी होगी, बिना देखे।

सम्मान और सहभागिता:

इस कार्यक्रम के दौरान 19 मोहल्ला समितियों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी अग्रबंधुओं से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।


आयोजन समिति की सक्रिय भूमिका:

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल सभा के प्रमुख पदाधिकारी निरंतर सक्रिय हैं:

  • अध्यक्ष: विजय अग्रवाल
  • महामंत्री: मनमोहन अग्रवाल
  • कोषाध्यक्ष: प्रेम अग्रवाल
  • संगठन मंत्री: योगी अग्रवाल
  • प्रचार-प्रसार प्रभारी: योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन
  • जयंती प्रभारी: आनंद गोयल
  • शोभायात्रा प्रभारी: कैलाश अग्रवाल

महिला मंडल, युवा मंडल एवं युवती मंडल भी पूरे जोश और समर्पण के साथ आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं:

  • महिला मंडल अध्यक्ष: ममता अग्रवाल, महामंत्री: राजरानी बंसल
  • युवा मंडल अध्यक्ष: सौरभ अग्रवाल, महामंत्री: वेदांत अग्रवाल
  • युवती मंडल अध्यक्ष: कंचन अग्रवाल, महामंत्री: श्रद्धा अग्रवाल

📞 संपर्क करें:

  • योगेश अग्रवाल – 9425204949
  • प्रमोद जैन – 8770597825

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *